New REET Recruitment: राजस्थान में UPSC की तरह हर साल REET का आयोजन कराने की तैयारी

REET Recruitment 2023: राजस्थान में अध्यापक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आ गई है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने कहा कि यूपीएससी की तर्ज पर राजस्थान में हर साल रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर साल रीट और खाली पड़े पदों पर भर्ती की तैयारी कर रही है। जिससे की एक भी पद रिक्त नहीं रहे। इससे राजस्थान के बेरोजगार बीएड और बीएसटीसी धारी युवाओं को काफी राहत मिलेगी। अब नई रीट भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिल सकता है।

 

बेरोजगारों की प्रमुख मांग

इस दौरान राजस्थान के बेरोजगार युवाओं ने काफी मांग रखी है। इसमें प्रमुख मांग एक लाख नई भर्तियों का विभाग वार वर्गीकरण करके आचार संहिता लगने से पहले भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए। भर्ती परीक्षाओं को संविदा पर नहीं करवा कर, लिखित परीक्षा के माध्यम से करवाया जाए और भर्ती परीक्षाओं में इंटरव्यू को खत्म किया जाए। CET में न्यूनतम प्रतिशत तय किया जाए और भर्तियों में राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जाए, रीट लेवल 2 में 4500 बढ़ाये जाएं, युवा बेरोजगार बोर्ड का गठन किया जाए। भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर राज्य और केंद्र सरकार उम्र कैद की सजा का प्रावधान बनाए। इस तरह से युवाओं ने कई मांगे सामने रखी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top