RPSC One Time Registration 2023 प्रतियोगी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बड़ा तोहफा दिया गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को बार-बार आवेदन शुल्क जमा नहीं करवाना होगा। अब विद्यार्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस प्रणाली से ही सभी परीक्षाओं में बैठ सकेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट में वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद राज्य द्वारा आयोजित सभी भर्ती परीक्षाओं को निशुल्क करने की घोषणा की थी। अब राजस्थान के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए केवल एक बार ही आवेदन शुल्क देना होगा। अब बेरोजगार अभ्यर्थियों को बार-बार एप्लीकेशन फीस देने की आवश्यकता नहीं है।
Rajasthan One Time Registration 2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा इस निर्णय के बाद राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को काफी राहत मिली है। इससे बेरोजगार युवा अधिक से अधिक भर्तियों के लिए आवेदन कर पाएंगे। इससे युवाओं के जेब पर पढ़ने वाला खर्च कम होगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस प्रणाली में निर्धारित शुल्क के अनुसार परिपत्र जारी करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की हैराजस्थान वन टाइम रजिस्ट्रेशन 2023 शुल्क की जानकारी नीचे उपलब्ध करवा दी गई है।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए 600 और 400 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।
- सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु : 600 रुपए
- राजस्थान के शेष अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु : 400 रुपए