Rajasthan BEd and DELED Internship 2022 बीएड और डीएलएड इंटरशिप ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल से शुरू
Rajasthan BEd and DELED Internship 2022 बीएड और डीएलएड इंटरशिप ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल से शुरू:
सत्र 2021-22 में D.El.Ed./ B.Ed. द्वितीय वर्ष] B.Ed. M.Ed द्वितीय वर्ष एवं B.A. B.Ed./ B.Sc. B.Ed. चतुर्थ वर्ष के जो प्रशिक्षणार्थी ऑनलाईन च्वाईस दर्ज नही के कारण विद्यालय आवंटन से वंचित रहे है, उनके लिये ऑनलाईन च्वाईस दर्ज करने हेतु दिनांक 28.04.2022 से 07.05.2022 तक ऑनलाईन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
जुड़े हमारे टेलीग्राम ग्रुप से क्लिक करके जुड़े
शिक्षण सत्र 2021-22 में B.Ed, M.Ed, D.El.Ed एवं b.a. B.Ed बीएससी B.Ed के फाइनल ईयर के ऐसे परीक्षार्थी जो इंटरशिप के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर अपना ऑनलाइन विकल्प नहीं दे पाए थे, उन्हें एक और मौका दिया गया है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में ऐसे प्रशिक्षणार्थियों को अपनी चॉइस के सरकारी स्कूल आवंटन के लिए ऑनलाइन विकल्प 28 अप्रैल से 7 मई तक देने का अवसर दिया है। जो अभ्यर्थी इंटरशिप से वंचित रह गई थे। वह अब इंटरशिप के लिए ऑनलाइन विकल्प दे सकते हैं
अधिक जानकारी प्राप्त क्लिक करें
ऐसे प्रशिक्षणार्थियों से 14 मार्च तक इंटरशिप के लिए ऑनलाइन विकल्प लिए गए थे, लेकिन करीब 15000 प्रशिक्षणार्थियों ने स्कूल आवंटन के लिए ऑनलाइन विकल्प नहीं दिया था। इस वजह से वह इंटरशिप से वंचित रह गए थे। स्कूल शिक्षा परिषद की अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सना सिद्धकी ने सभी B.Ed, b.a. b.ed, बीएससी B.Ed, डीएलएड तथा M.Ed फाइनल ईयर के प्रशिक्षणार्थियों को 7 मई तक शाला दर्पण पर सरकारी स्कूलों में इंटर्नशिप करने के लिए ऑनलाइन विकल्प देने का अवसर दिया है। इंटरशिप से वंचित रह गए फाइनल ईयर के प्रशिक्षणार्थियों को यह अंतिम अवसर दिया गया है।
Important LINKS
Official notification —-Click here
OFFICIAL Website– —Click here
Join telegram ————क्लिक करें
More information —-क्लिक करें