जागरण संवाददाता, नोएडा। अपराधी अप सामने से नहीं छिपकर वार करने लगे हैं। साइबर क्राइम भी इसी का उदाहरण है। जागरूकता के अभाव में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। इंटरनेट की दुनिया का दायरा जितनी तेजी से बढ़ रहा है।

साइबर क्राइम का ग्राफ भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को सेक्टर-70 स्थित पैन ओएसिस सोसायटी में दैनिक जागरण की ऑनलाइन लुटेरा (Online Lutera) कार्यशाला का आयोजन हुआ। विशेषज्ञों ने बताया कि 24 घंटों में एक बार अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट जरूर बंद करें। कार्यशाला में एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता के साथ साइबर थाने से एक्स्पर्ट्स मौजूद रहे। 

एसीपी राजीव कुमार ने बताया कि साइबर ठगी से जागरूकता ही बचाव है। वर्चुअल दुनिया में अनजान लोगों के संपर्क में आने से बचें। फोन में गैर जरूरी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करें। अपने साथ दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करें।