कक्षा 1 से 8 तक के परीक्षा परिणाम को लेकर विभागीय दिशा-निर्देश :- राजस्थान में कक्षा 1 से 8 तक परिणाम तैयार करने के लिए शिक्षकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तथा विभिन्न सोशल प्लेट फॉर्म का उपयोग करने के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं मिल पा रहा है तो आप सब शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए हमारे द्वारा यह पोस्ट बनायीं गयी है जिसे पुरे पढ़ें ताकि विभागीय परिणाम तैयार करने के लिए आपको कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा |
परिणाम तैयार करने को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, हम सभी को विभागीय आदेशानुसार ही परिणाम तैयार करना है कक्षा 1 और 2 के लिए इस बार शाला दर्पण पोर्टल पर रिजल्ट बनाने को लेकर कोई अपडेट (ऑप्शन) नही दिया गया है |
विभागीय आदेशानुसार सत्र 2019 -20 या पूर्व के सत्र में संचालित SIQE / CCE प्रणाली के अनुरूप ही परिणाम तैयार किया जाना है, वार्षिक आंकलन पंजिका की आवश्यकता अनुरूप प्रिंट करके कक्षा 1 से 4 तक का परिणाम तैयार किया जाना है |
सत्र 2018 – 19 में वर्तमान सत्र के अनुरूप SA1 से SA3 का प्रावधान था, उसी के अनुरूप इस सत्र में भी वार्षिक आंकलन पंजिका को तैयार किया जाना है
कक्षा 1-8 तक परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए विभागीय दिशा निर्देश – CLICK HERE
कक्षा 3 व 4 के रिजल्ट को लेकर शाला दर्पण पोर्टल पर मॉड्यूल उपलब्ध है पूर्व में RKSMBK के आधार पर सभी बच्चों को हिन्दी, अंग्रेजी, गणित के ग्रेड अपडेट हो गए है जबकि पर्यावरण अध्ययन के लिए ग्रेड अपडेट करने का ऑप्शन https://rajshaladarpan.nic.in/ रिजल्ट मॉड्यूल में उपलब्ध है आप समय रहते सभी बच्चों के ग्रेड की प्रविष्ठि कर लेवे |
परीक्षा परिणाम को लेकर शिविरा पंचाग में विवरण देखें – CLICK HERE
आप केवल विभागीय आदेशानुसार ही रिजल्ट तैयार करें सोसल मीडिया (YuoTube, WhatsApp, Teligram) में अनेक मैसेज वायरल हो रहे है जिनमे सभी अपने – अपने तरीके बता रहे है आप सावधानी पूर्वक उक्त निर्देशों का अवलोकन करते हुए परिणाम तैयार करना सुनिश्चित करें |
SIQE/ CCE वार्षिक आकलन अभिलेख पंजिका डाउनलोड करें- CLICK HERE
वार्षिक अभिलेख पंजिका को प्रत्येक बच्चे का विवरण भरते हुए तैयार किया जाना है परिणाम तैयार करने के पश्चात् समेकित सुचना भरने के लिए आप इस प्रपत्र को कम में ले सकते है –
https://drive.google.com/file/d/1fR1C1XrG4e5XVHC6v4Ls0J-tS01UOLPN/view/
Rajasthan Education Department Important Links
विभागीय दिशा निर्देश | CLICK HERE |
शिविरा पंचाग 2022-23 | CLICK HERE |
SIQE/ CCE वार्षिक आकलन अभिलेख पंजिका | CLICK HERE |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Teligram Group | Click Here |