Venkatesh Iyer KKR कोलकाता नाइट राइडर्स के उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से कमाल किया। उन्होंने मैच में शानदार परफॉर्म करते हुए अपनी फॉर्म में वापसी की और ये भी साफ किया कि उनके 23.75 करोड़ रुपये के प्राइस टैग का मतलब ये नहीं है कि उन्हें हर मैच में बड़ा स्कोर करना होगा।

HighLights
- Venkatesh Iyer को IPL Auction में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था
- Venkatesh Iyer ने आलोचना करने वालों के मुंह पर जड़ा जोरदार तमाचा
- मुझे ज्यादा पैसे मिले तो इसके मतलब ये नहीं- वेंकटेश अय्यर
Venkatesh Iyer ने आलोचना करने वालों के मुंह पर जड़ा जोरदार तमाचा
दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में बल्ले से कमाल किया। उन्होंने मैच में शानदार परफॉर्म करते हुए अपनी फॉर्म में वापसी की और ये भी साफ किया कि उनके 23.75 करोड़ रुपये के प्राइस टैग का मतलब ये नहीं है कि उन्हें हर मैच में बड़ा स्कोर करना होगा। उनका कहना है कि वो टीम के लिए असरदार योगदान पर ध्यान देते हैं।
बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में आखिरी ओवर में अय्यर ने अपने हिटिंग अंदाज जारी रखते हुए 12 गेंदों में दो छक्के और 6 चौके लगाए। उन्होंने 19वें ओवर में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की धुनाई करते हुए 20 रन बटोरे। इस पर अय्यर ने कहा कि मैं यह नहीं देखता कि कौन गेंदबाजी कर रहा है। मेरा ध्यान हमेशा फील्ड प्लेसमेंट को देखते हुए इस बात पर रहता है कि क्या गेंदबाजी की जा रही है।”