कालीबाई भील स्कूटी योजना मैरिट लिस्ट जारी // Rajasthan Scooty Yojana Merit List Jari

कालीबाई भील स्कूटी योजना मैरिट लिस्ट जारी // Rajasthan Scooty Yojana Merit List Jari


 

                               About Kali Bai Scooty Yojana Merit List

 
मुख्यमंत्री गहलोत जी ने राज्य के सभी अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग की सभी छात्राओं के लिए कालीबाई SCOOTY योजना शुरू की है। राजस्थान की SCOOTY योजना के तहत प्रतिवर्ष 10,000 से ज्यादा बालिकाओं को मुफ्त SCOOTY प्रदान कर लाभान्वित किया जाता है।इसके लिए हर जिले के लिए SCOOTY की संख्या निश्चित किया गया है। यहां हम आपको Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Merit List की जानकारी के साथ योजना से जुड़ी अन्य सभी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे |
 

Kalibai Scooty Yojana Merit List – Highlights

योजना का नाम कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना (SCOOTY YOJANA)
सम्बंधित राज्य राजस्थान
लाभ FREE SCOOTY
लाभार्थी राजस्थान की छात्राएं
उद्देश्य मेधावी छात्राओं को मुफ्त SCOOTY प्रदान करना
साल 2020-21
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन मोड
kalibai scooty yojana 2022 last date फॉर्म भरवाए जा चुके है
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें 

                                         कालीबाई भील मेधावी छात्रा SCOOTY योजना क्या है ?
राज्य के जिला डूंगरपुर की KALIBAI BHIL ने शिक्षा के लिये अपना जीवन समर्पित किया । शिक्षा के क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक योगदान को श्रंद्धाजलि देते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान वित्त एवं विनियोग विधेयक के प्रत्युत्तर में यह घोषणा की कि ” डूंगरपुर में शिक्षा की अलख जगाने के लिये 19 जून , 1947 को अपने प्राणों का बलिदान करने वाली बाला KALIBAI BHIL वीर की स्मृति में KALIBAI BHIL मेघावी छात्रा SCOTY योजना बनाई जावेगी । इसमें मेधावी छात्राओं के लिये चल रही अन्य SCOOTY वितरण योजनाओं को एकीकृत कर अनूसूचित जाति / अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं सहित प्रतिवर्ष लगभग 10,050 छात्राओं को स्कूटी देकर लाभान्वित किया जावेगा ” । उक्त घोषणा की अनुपालना में वर्तमान में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित SCOOTY वितरण योजनाओं को सम्मिलित कर एवं अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को शामिल करते हुए एकीकृत SCOOTY वितरण योजना लागू की जावेगी ।

योजना का नाम एवं उद्धेश्य
1. राजस्थान राज्य के राजकीय ( राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित ) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12 वीं तक नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन करने एवं कक्षा 12 वीं में अधिक अंक प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित एवं छात्राओं में प्रतिस्पर्द्धा की भावना विकसित करने तथा उच्च अध्ययन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से KALIBAI BHIL SCOOTY योजना राज्य में संचालित की जा रही है ।
2 . योजना का नाम ” कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना होगा ” |
3. यह योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 ( 01 अप्रैल , 2020 ) से प्रभावी होगी अर्थात् वर्ष 2020 में कक्षा 12 वीं का घोषित परिणाम के आधार पर SCOOTY प्रदान की जावेगी ।
4 . इस योजना का नोडल विभाग , आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग होगा ।
   योजना अन्तर देय लाभ
योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ शामिल है

  1. SCOOTY
  2. SCOOTY के साथ

i . छात्रा को सुपुर्द करने तक का ( रजिस्ट्रेशन , छात्रा के नाम हस्तांतरण ) परिवहन व्यय
ii . एक वर्ष का सामान्य बीमा ,
iii . पांच वर्षीय तृतीय पक्षकार बीमा ,
iv . दो लीटर पेंट्रोल (वितरण के समय)
v . हेलमेट
                  योजना के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली कुल SCOOTY सख्या का वितरण अनुपात
– 1. माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बोर्ड के राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को 50 प्रतिशत SCOOTY तथा निजी विद्यालयों की छात्राओं को 25 प्रतिशत SCOOTY स्वीकृत की जावेगी । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय / निजी विद्यालयों से उत्तीर्ण छात्राओं के लिए इकजाई रूप से 25 प्रतिशत SCOOTY दी जा सकेगी ।
2. समस्त विभाग उक्त योजना में वितरित की जाने वाली कुल SCOOTY संख्या में विभिन्न संकायों में निम्नानुसार अनुपात रखेंगे
i . विज्ञान संकाय में – कुल SCOOTY में से 40 प्रतिशत
ii . वाणिज्य सकाय में – कुल SCOOTY में से 5 प्रतिशत
iii . कला संकाय में – कुल SCOOTY में से 55 प्रतिशत –
iv . वरिष्ठ उपाध्याय वर्ग- कुल SCOOTY से 7 स्कूटी ( संभागीय स्तर पर )
3. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के राजकीय एवं निजी विद्यालय की छात्राओं का प्रतिशत 25 रखा गया है लेकिन विभाजन की व्यवहारिकता को देखते हुए प्रतिशत कम / अधिक किया जा सकेगा । कोई भी लाभार्थी न्यायालय के माध्यम से SCOOTY का दावा नहीं कर सकेगी ।
4. प्रत्येक विभाग द्वारा योजना के तहत चयन पात्र छात्राओं में से जिलेवार वरियता के आधार पर किया जावेगा
 
                                   योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्रता
 
1. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वीं में न्यूनतम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 वीं में न्यूनतम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राऐं जो कि राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत हो ।
2. राजकीय ( राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों सहित ) एवं निजी विद्यालयों में नियमित छात्रा के रूप में कक्षा 12 वीं की परीक्षा संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजना में निर्धारित प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर । उक्त निर्धारित प्रतिशत अंको में पूरक परीक्षा में प्राप्तांक शामिल नहीं किये जायेंगे ।
3. किसी भी राजस्थान स्थित महाविद्यालय से स्नातक डिग्री यथा ( B.A.BED / B.SC.BED / B.COM.BED / BE / B.TECH / B.ARCH / MBBS / IIT / BBA / BBM / BCA / BDS / BHMS / BAMS / LAW / etc. ) में प्रवेश लेकर नियमित छात्रा के तौर पर अध्ययनरत हो ।
4 . स्नातक डिग्री के प्रवेश में 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण के वर्ष से एक वर्ष का अन्तराल होने पर योजना का लाभ देय नहीं होगा ।
5 . किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाली छात्राऐं भी इस योजना में लाभान्वित होगी । किसी अन्य योजना में आर्थिक सहायता / छात्रवृति प्राप्त करने वाली छात्राओं को इस योजना से वंचित नही किया जा सकेगा ।
6. जिन छात्राओं नें उक्त योजना लागू होने से पूर्व उनकी किसी भी कक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर राज्य सरकार की किसी भी योजना में SCOOTY का लाभ प्राप्त कर लिया है , वे छात्रायें इस योजना में स्कूटी प्राप्त करने की पात्र नहीं होगी । परन्तु पूर्व में TAD विभाग , स्कूल शिक्षा विभाग से 10 वीं कक्षा के परिणाम के आधार पर किसी बालिका को 10 वीं के परिणाम के आधार पर स्कूटी प्राप्त हुई है तो उस छात्रा को 12 वीं के परिणाम के आधार पर पात्र होने पर 40,00 रूपयें एक मुश्त राशि प्राप्त होगी ।
Final Merit List Download

क्रम संख्या                                           केटेगरी   डाऊनलोड करे
1 उच्च शिक्षा विभाग सभी केटेगरी CLICK HERE
2 माध्यमिक शिक्षा विभाग EWS केटेगरी CLICK HERE
3 सामाजिक न्याय विभाग SC केटेगरी CLICK HERE
4 जनजाति क्षेत्रीय विभाग ST केटेगरी CLICK HERE
5 अल्पसंख्यक मामलात विभाग CLICK HERE
जनजाति क्षेत्रीय विभाग 10th क्लास ST केटेगरी  CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top